Jaunpur : बारावफात व विश्वकर्मा पूजा को लेकर रामपुर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

बारावफात व विश्वकर्मा पूजा को लेकर रामपुर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक
रामपुर (जौनपुर): आगामी बारावफात और विश्वकर्मा पूजा पर्वों को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से रामपुर थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक ने की।
बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, जुलूस मार्ग, पूजा पंडालों की स्थापना, साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था और पेयजल आपूर्ति सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। थाना प्रभारी ने सभी समुदायों से आपसी भाईचारा बनाए रखने और अफवाहों से सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग दिया जाएगा, लेकिन कानून व्यवस्था से समझौता नहीं किया जाएगा। किसी भी भड़काऊ गतिविधि या अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद जायसवाल ने नगर में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और पेयजल आपूर्ति को लेकर आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने संबंधित विभागों से समय से सभी तैयारियाँ पूर्ण करने की मांग की।
इस मौके पर उपनिरीक्षक रामाश्रय कुशवाहा, उपनिरीक्षक बाबूराम बिंद, हेड कांस्टेबल अनिरुद्ध सिंह, सोनू यादव, रवि चौरसिया, नगर पंचायत अध्यक्ष, धर्मगुरु, व्यापारीगण, गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने त्योहारों को आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ मनाने की प्रतिबद्धता जताई और प्रशासन को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
थाना प्रभारी देवानंद रजक ने अंत में सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “प्रशासन और आमजन के सहयोग से ही किसी भी पर्व को शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास से मनाया जा सकता है।”
महत्वपूर्ण निर्णय: बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जुलूस के दौरान बाइक रैली नहीं निकाली जाएगी, जिससे सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में आसानी हो सके।