Jaunpur : बोलेरो-पिकअप की आमने-सामने टक्कर में पांच लोग घायल

बोलेरो-पिकअप की आमने-सामने टक्कर में पांच लोग घायल

बरमलपुर मोड़ के पास हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, दो की हालत गंभीर

चंदवक, जौनपुर।
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदवक पुल के समीप बरमलपुर गांव के पास मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बोलेरो और तेज रफ्तार पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो सवार पांच लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो वाहन वाराणसी की ओर से आ रही थी, जबकि पिकअप वाहन आजमगढ़ की दिशा से तेज गति में और अनियंत्रित स्थिति में था। बरमलपुर मोड़ के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार यात्रियों को गंभीर चोटें आईं।

घायलों की पहचान ककरापार, चंदवक निवासी रीता (35), रोमा (12), रुचि (13), निधि (12) और देवगांव, आजमगढ़ निवासी ममता (34) के रूप में हुई है। सभी घायलों को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार रीता और ममता की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि अन्य को मामूली चोटें आई हैं।

घटना की सूचना मिलते ही चंदवक थाने के प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने पिकअप वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है, हालांकि चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश जारी है और पुलिस मामले की अग्रिम जांच में जुटी हुई है।

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update