Jaunpur : ब्रिटिश हुकूमत की पुलिस से भी ज्यादा बर्बर है उत्तर प्रदेश पुलिस, आधा दर्शन घरों में जमकर किया तांडव कार व 8 बाइक किया क्षतिग्रस्त
Jaunpur : ब्रिटिश हुकूमत की पुलिस से भी ज्यादा बर्बर है उत्तर प्रदेश पुलिस,
आधा दर्शन घरों में जमकर किया तांडव कार व 8 बाइक किया क्षतिग्रस्त
30 लाख से अधिक के आभूषण भी घरों से हो गए गायब
पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने परिजनों को दिलाया न्याय का भरोसा
रिपोर्ट–मोहम्मद अरसद
जौनपुर।ब्रिटिश हुकूमत से भी ज्यादा बर्बर हो गई उत्तर प्रदेश पुलिस मंगलवार की रात खुटहन थाना क्षेत्र के पटैला गांव निवासिनी जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अकीला व पड़ोस के घरों में करीब 40 से 50 की संख्या में पुलिस के जवानों ने घर का दरवाजा व खिड़की तोड़ भीतर घुस गये।
और घर में जमकर तोड़फोड़ कर लाखों रुपए के आभूषण उठा ले गए। एक कार और 8 बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया।वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया था।
पुलिस के जवानों ने वारदात रिकॉर्ड ना हो इसके लिए सबसे पहले सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया।आरोप है कि किसी से कोई बात न कर सिर्फ गालियां बकते हुए घरेलू सामान तोड़ फोड़ कर फेंकने लगे। पड़ोस के रहने वाले ओलमा कौंसिल के प्रदेश उपाध्यक्ष शहाबुद्दीन,शाह मोहम्मद, कमालुद्दीन और अमजद के घरों में भी तोड़- फोड़ की गई।
घर के सामने खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। भयभीत होकर घर के सभी पुरुष व महिलाएं दूर भागने लगेआरोप है कि सबके घरों की आलमारियों में रखे लगभग तीस लाख से अधिक कीमत के गहने भी पुलिस उठा ले गई।
बगैर महिला कांस्टेबल के घर में घुसी पुलिस महिलाओं के साथ से मोबाइल भी छीन लिए जाने का भी आरोप लगाया है।दिव्यांग शाहनवाज ने बताया कि उसकी ट्राई साइकिल भी पुलिस वालों ने तोड़ दिया। मौके पर पहुंचे सांसद ने उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह ने बताया कि थाने से पटैला गांव में कोई पुलिस कर्मी नहीं गया है।लोग आपस में लड़ाई झगड़ा कर तोड़ – फोड़ किए हैं।