Jaunpur : भाजपा नेता के पिता का निधन, शोक स्वास्थ्य विभाग से रिटायर हुए थे जेएन लाल
Jaunpur : भाजपा नेता के पिता का निधन, शोक
स्वास्थ्य विभाग से रिटायर हुए थे जेएन लाल
रिपोर्ट–मोहम्मद अरसद
खेतासराय(जौनपुर)क़स्बा निवासी 80 वर्षीय जेएन लाल श्रीवास्तव के निधन पर राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने
शोक संवेदना व्यक्त किया है।
शुक्रवार की सुबह साढ़े सात बजे वाराणसी के एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया। देर शाम उनका अंतिम संस्कार रामघाट जौनपुर में किया गया । बड़े पुत्र मनोज श्रीवास्तव उर्फ पप्पू ने उनके शव को मुखाग्नि दी।
भारती विद्यापीठ वार्ड नंबर पांच मोहल्ला निवासी जंय नारायण लाल श्रीवास्तव उर्फ जेएन लाल स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी के पद पर तैनात थे। वर्ष 2006 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन से रिटायर हुए थे। क्षेत्र के सामाजिक कार्यों में उनकी हमेशा बराबर भागीदारी बनी रही। पिछले कुछ दिनों से वह अस्वस्थ चल रहे थे । परिवार के लोग शाहगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए। हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने जवाब दे दिया तो वाराणसी ले जाया गया। जहां उनका निधन हो गया।
वह भाजपा किसान मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव उर्फ पप्पू लाला के पिता थे । उनके छोटे पुत्र कृष्ण कुमार श्रीवास्तव उर्फ बबलू हैं। उनकी शव यात्रा में क्षेत्र के काफी लोग शामिल हुए।
निधन की खबर लगते ही प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव व उनके प्रतिनिधि अजय सिंह, पत्रकार यूसुफ खान, रूपेश गुप्ता मोनू, गोलू यादव, शिक्षक दिनेश चंद्रगुप्त , राकेश राजभर, डॉ चंद्रजीत मौर्य, रवि बरनवाल, पतंजलि मौर्य एडवोकेट
समेत भारी संख्या में लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।