महाकाल गैंग के वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हत्या की साजिश रचते हुए दबोचा गया आरोपी
जौनपुर, सरायख्वाजा (28 सितम्बर 2025):
जनपद जौनपुर में सक्रिय कुख्यात महाकाल गैंग के एक और वांछित सदस्य को पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में सरायख्वाजा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत यह गिरफ्तारी की गई।
पुलिस के अनुसार, थाना सरायख्वाजा पर पंजीकृत मु.अ.सं. 479/2025 व 480/2025 के अंतर्गत गंभीर धाराओं में वांछित अभियुक्त अजय यादव पुत्र मन्नालाल यादव, निवासी ग्राम कम्मौरा, को एक लोहे के धारदार हथियार (गडासा नुमा पाइप) के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी राजेपुर नहर पुलिया के पास की गई, जहां वह अपने एक साथी के साथ किसी अपराध की योजना बनाते हुए देखा गया था।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी की। कुछ समय बाद एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध आते दिखाई दिये। पुलिस को देख बाइक सवार भागने लगे, तभी पीछे बैठा व्यक्ति गिर पड़ा। उसे पकड़ लिया गया, जिसकी पहचान अजय यादव के रूप में हुई। वह महाकाल गैंग का सक्रिय सदस्य है।
पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे
पूछताछ में अजय यादव ने स्वीकार किया कि वह महाकाल गैंग का सदस्य है और उसके साथ भागने वाला व्यक्ति दरोगा उर्फ अरविन्द बिन्द, निवासी धनूपुर थाना कोतवाली जौनपुर, भी उसी गैंग से जुड़ा है। दरोगा ने बताया कि वे लोग भकुरा मोड़ पर एक सब्ज़ी की दुकान की आड़ में गैंग मीटिंग करते हैं और नजदीक की शराब की दुकान पर शराब पीकर अपराध की योजनाएं बनाते हैं।
दरोगा ने स्वीकार किया कि दिनांक 17 अगस्त 2025 को इटौरी बाजार में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया गया था। उसी दिन राज गौरव श्रीवास्तव उर्फ लाला और ओमकार सिंह के इशारे पर रौनक सिंह पर भी जानलेवा हमला करने गए थे।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
- नाम: अजय यादव
- पिता का नाम: मन्नालाल यादव
- निवासी: ग्राम कम्मौरा, थाना सरायख्वाजा, जनपद जौनपुर
पंजीकृत अभियोग:
- मु.अ.सं. 479/2025 – धारा 191(2), 351(2), 352, 109(1), 3(5) बीएनएस
- मु.अ.सं. 480/2025 – धारा 171(2), 191(3), 109(1), 3(5) बीएनएस
महाकाल गैंग के अन्य गिरफ्तार सदस्य:
- ओम प्रकाश यादव
- लाला यादव
- बृजेश उर्फ बिरजू यादव
- प्रीतम उर्फ मुलायम यादव
- प्रान्जल यादव
- अजय कुमार यादव उर्फ वोटर
जब्त वाहन:
- 08 मोटरसाइकिलें (अपाची, पल्सर, स्प्लेंडर प्लस सहित)
बरामदगी:
- 01 गडासा नुमा धारदार हथियार (लोहे का पाइप लगा हुआ)
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
- श्री जयप्रकाश यादव, प्रभारी निरीक्षक, थाना सरायख्वाजा
- गिरीश बल्लभ शुक्ला, थाना सरायख्वाजा
- उ.नि. सुनील वर्मा, थाना सरायख्वाजा
- उ.नि. सचिदानन्द, थाना सरायख्वाजा
- हे.का. युसुफ खां, थाना सरायख्वाजा
- हे.का. रघुनाथ यादव, थाना सरायख्वाजा
प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर पुलिस आगे की विधिक कार्यवाही कर रही है और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से इलाके में अपराधियों के बीच दहशत का माहौल है।
