Jaunpur में भीषण सड़क हादसा: ट्रक एवं कार की आमने- सामने टक्कर में एक ही परिवार के 6 लोगो की दर्दनाक मौत,तीन घायल,ट्रामा सेंटर रेफर

Jaunpur में भीषण सड़क हादसा: ट्रक एवं कार की आमने- सामने टक्कर में एक ही परिवार के 6 लोगो की दर्दनाक मौत,तीन घायल,ट्रामा सेंटर रेफर
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के प्रसाद कॉलेज के पास ट्रक एवं कार की आमने-सामने टक्कर हो जाने के कारण एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें उपचार के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है। मामले में स्थानीय पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
बताया जाता है कि बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले लोग अपने परिवार के साथ प्रयागराज स्थित नगर में शादी समारोह में शामिल होने के लिए कार से गए हुए थे। शनिवार की रात वैवाहिक कार्यक्रम से शामिल होकर बिहार घर वापस जा रहे थे कि जौनपुर जिले के गौरा बादशाहपुर थाना अंतर्गत प्रसाद कॉलेज के पास पहुंचे थे तभी बिहारियों की कार सामने से आ रही ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतना जोरदार था कि कार की परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार नौ लोगों में से 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आसपास के लोगों ने पहुंचकर पुलिस को सूचना देकर राहत कार्य शुरू किया और चिपट चुकी कार के अंदर से एक-एक कर 6 लोगों की लाशें बाहर निकाली जबकि तीन लोगों की सांसे चल रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए तुरंत अच्छे उपचार के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया, जहां तीनों जीवन मौत जूझ रहे हैं। केराकत क्षेत्राधिकार प्रतिमा वर्मा ने बताया कि हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर है। वाराणसी ट्रामा सेंटर में भेजकर इलाज कराया जा रहा है।