मोटरसाइकिल बचाने में अनियंत्रित हुई स्विफ्ट, डिवाइडर से टकराई; दो युवक घायल
रामपुर । नेशनल हाईवे-135 पर सिधवन तिराहा, भारत पेट्रोल पंप के पास मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। भदोही से जौनपुर की ओर जा रही एक स्विफ्ट कार सामने से आ रही मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में कार चालक गोलू सिंह, निवासी सेमुही, गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं कार में उनके साथ बैठे मनीष यादव, निवासी मुसईपुर, को हल्की चोटें बताई जा रही हैं। दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से भदोही के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मोटरसाइकिल को बचाने के दौरान कार अनियंत्रित हुई और डिवाइडर से टकराने के तुरंत बाद जौनपुर की ओर से आ रही एक बोलेरो ने भी स्विफ्ट को टक्कर मार दी, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
मौके पर पहुंचे समाजसेवी निगम दुबे ने बताया कि स्विफ्ट कार अचानक सामने आए मोटरसाइकिल सवार को बचाने में संतुलन खो बैठी, जिससे हादसा हुआ। बोलेरो की टक्कर से नुकसान और बढ़ गया।
हादसे के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात बाधित रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सामान्य कराया।


