रामपुर थाना परिसर में समाधान दिवस पर पहुँचे तीन प्रार्थना पत्र, एक का हुआ मौके पर निस्तारण
जौनपुर, रामपुर थाना परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों द्वारा विभिन्न समस्याओं से संबंधित तीन प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए। इनमें से एक प्रार्थना पत्र का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, जबकि शेष दो मामलों को जांच हेतु राजस्व विभाग को प्रेषित कर दिया गया।

थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे रामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि समाधान दिवस का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण करना है। आज प्राप्त कुल तीन मामलों में से एक मामले में संबंधित पक्षों की उपस्थिति में आपसी सहमति से समाधान कर दिया गया, जबकि दो प्रकरण ऐसे थे, जिनमें राजस्व विभाग से जांच की आवश्यकता थी। अतः उन्हें संबंधित राजस्व अधिकारियों को सौंपा गया है, और शीघ्र जांच उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर राजस्व विभाग व पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी उपस्थित रहे। उपनिरीक्षक बाबूराम विंद, राजस्व निरीक्षक राजेश सिंह, लेखपाल विपिन यादव, सुरेंद्र पटेल, तेजबहादुर, अभिलाख, श्री प्रकाश सहित अनेक लेखपाल और क्षेत्रीय फरियादी मौजूद रहे।
थाना समाधान दिवस में आए फरियादियों ने प्रशासन की सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण जनता को राहत पहुंचाने में प्रभावी साबित हो रहे हैं। रामपुर थाना प्रशासन ने भी आश्वस्त किया कि सभी मामलों की निष्पक्षता से जांच कर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।


