Jaunpur : रामपुर पुलिस ने शातिर अपराधी के पास से 1किलो 250ग्राम नाजायज गांजा बरामद कर भेजा जेल
Jaunpur : रामपुर पुलिस ने शातिर अपराधी के पास से 1किलो 250ग्राम नाजायज गांजा बरामद कर भेजा जेल
जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के पंचवल गांव स्थित यूनियन बैंक के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक शातिर अपराधी को नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
रामपुर थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह सिधवन चौकी क्षेत्र के पचवल गांव स्थित यूनियन बैंक के पास शनिवार की सुबह 6.55 बजे संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, तभी यूनियन बैंक से 100 मीटर आगे एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई पड़ा जो झोला लिए हुए था। पुलिस ने उपरोक्त युवक व्यक्ति को रोककर पूछताछ करने के बाद संदिग्ध दिखाई पड़ने पर तलाशी ली गई तो झोले में 1 किलो 250 ग्राम नाजायज गांजा था। इसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो वह अपना नाम अंकित पांडेय पुत्र सत्य प्रकाश पांडेय ग्राम कासियांव थाना नेवढ़िया जनपद जौनपुर हाल पता भानूपुर सियरहां थाना भदोही बताया। पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ पता लगाया तो थाना रामपुर एवं थाना भदोही जनपद भदोही में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर एवं आर्म्स एक्ट, समेत मारपीट की कई मुकदमे दर्ज है। रामपुर थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का व्यक्ति है उसके खिलाफ जौनपुर समेत अन्य जनपदों में कई मुकदमे दर्ज है।
वाहन चेकिंग के दौरान जमालापुर चौकी प्रभारी कश्यप कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अमित राय, बलवंत सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।