रामपुर में भीषण सड़क हादसा: दर्शनार्थियों से भरी बोलेरो ट्रक से टकराई, एक महिला की मौत, छः गंभीर घायल
भदोही रेफर किए गए सभी घायलों की हालत नाजुक, विंध्याचल से लौट रहे थे श्रद्धालु
रामपुर ,जौनपुर। रविवार सुबह रामपुर थाना क्षेत्र के गंधवना गांव के पास नेशनल हाईवे पर एचपी पेट्रोल पंप के समीप श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो ट्रक से जा टकराई। हादसे में बोलेरो में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छः लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद भदोही जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु विंध्याचल धाम में दर्शन कर अंबेडकर नगर लौट रहे थे।

जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब 11:30 बजे विंध्याचल की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो जैसे ही रामपुर थाना क्षेत्र के गंधवना गांव के पास पहुंची, उसी समय सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक में जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही रामपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया। जेसीबी मशीन की मदद से क्षतिग्रस्त बोलेरो को सड़क किनारे हटवाया गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां से हालत गंभीर होने पर सभी को भदोही रेफर कर दिया गया।

थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि हादसे में बोलेरो सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। वाहन को कब्जे में लेकर आगे की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी और चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह हादसा हुआ।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। श्रद्धालुओं के परिजन को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

