जौनपुर। जिले के रामपुर थाना के मेला मैदान में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज चुनावी जनसभा करेंगे। मुख्यमंत्री 1:45 बजे हेलीकॉप्टर से सीधे मेला मैदान में ही चुनावी मंच के बगल बने हेलीपैड पर उतरेंगे। इस दौरान उनकी सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य होगी। चुनावी जनसभा के लिए मंच और लोगों की बैठने के लिए पंडाल तैयार कर लिया गया है। पंडाल के अंदर 6000 कुर्सियां लगाई गई है।
20 हजार लोगों की आने की संभावना जताई जा रही है। उनके सुरक्षा व्यवस्था में मंच, पंडाल, हेलीपैड के बाहर भीतर चार इंस्पेक्टर 12 एसओ, 66 सब इंस्पेक्टर, 352 कांस्टेबल, 102 महिला कांस्टेबल, एक प्लाटून पीएसी के अलावा ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए 28 ट्रैफिक पुलिस लगाए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ अजयपाल शर्मा सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते हुए
मंगलवार को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजयपाल शर्मा ने रामपुर थाना अध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह के साथ सुरक्षा की जानकारी लिया और थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के मछलीशहर जिलाध्यक्ष रामविलास पाल, चंद्र प्रकाश सिंह पप्पू भाजपा के मडियाहू मीडिया प्रभारी संतोष मिश्रा एवं नगर पंचायत रामपुर के अध्यक्ष विनोद कुमार जायसवाल अपने समर्थकों के साथ मेला मैदान में देर रात तक रहकर साफ सफाई से लेकर पंडाल बनवाने की व्यवस्था में लगे रहे। खुफिया विभाग के आला अधिकारी भी मंच से लेकर नगर में सुरक्षा को लेकर जानकारी ले रहे हैं।
मेरा उद्देश्य है आपको ऐसी उपयोगी और प्रेरक सामग्री देना, जो आपके जीवन को नई दिशा दे। साथ ही, यह मंच आपकी आवाज़ को बुलंद करने का माध्यम है — जहाँ आपको मिलेंगी ताज़ा खबरें, रोजगार और शिक्षा से जुड़ी जानकारी, और नए भारत की बदलती आर्थिक तस्वीर पर सार्थक चर्चाएँ।