Jaunpur : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के दो अलग अलग मामले में वांछित दोनो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो दिन पूर्व दोनो नाबालिक किशोरियो को भी पुलिस ने किया था बरामद

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के दो अलग अलग मामले में वांछित दोनो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

दो दिन पूर्व दोनो नाबालिक किशोरियो को भी पुलिस ने किया था बरामद

जौनपुर। शादी का झांसा देकर किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने और दुष्कर्म करने के अलग अलग मामले में दो वांछित आरोपियों को पवांरा पुलिस ने शुक्रवार को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके दो दिन पूर्व दोनो नाबालिक लड़कियों को भी पुलिस ने बरामद कर लिया था।

पवांरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी सौरभ गौतम पुत्र शीतला प्रसाद जो कि बीते 19 दिसंबर 23 को एक नाबालिक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया था और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पिता की तहरीर पर उसके खिलाफ 363, 366, 368,376,120 आईपीसी व 5/6 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर सरगर्मी से तलाश कर रही थी कि मुखबिर की इस सूचना पर कि इस समय वह खाखोपुर में कही भागने की फिराक में खड़ा है पर विश्वास करते हुए पवारा पुलिस टीम ने वहा पहुंचकर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इसी क्रम में जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के मुरीदपुर गांव निवासी सचिन विश्वकर्मा पुत्र सुनील विश्वकर्मा जो कि बीते 5 दिसंबर 2023 को एक नाबालिक लडकी को शादी का झांसा देकर भगा ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म किया। पिता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध धारा 363, 366, 376, 506 आईपीसी व 5/6 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही थी कि शुक्रवार को मुखबिर की इस सूचना पर कि इस समय वह पवारा थाना क्षेत्र के बधवा मोड़ पर कही भागने की फिराक में खडा है पर विश्वास करते हुए पवारा पुलिस वहा पहुंचकर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष पवांरा राजनारायण चौरसिया ने बताया कि नाबालिक लड़की को भगाने और दुष्कर्म के दोनो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर उक्त धारा में जेल भेज दिया गया। इसके दो दिन पूर्व दोनो नाबालिक लड़कियों को भी उनके पिता के घर से बरामद कर लिया गया है। जो किसी तरीके इन दोनों के चंगुल से छूटकर अपने घर वापस लौटी थी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजनरायण चौरसिया, उपनिरीक्षक हृदयनाथ दुबे, हेड कास्टेबल सर्वेश सिंह, कांस्टेबल अनिल यादव आदि शामिल रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update