Jaunpur: संकरी सड़क पर पास न मिलने से बढ़ा विवाद, दो घायल; दो वाहन क्षतिग्रस्त, ढाई लाख रुपये व दो सोने की चेन लूटे जाने का आरोप
प्रधान समेत दो हिरासत में, पुलिस जांच जारी
जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के दुबेपुर गांव में रविवार तड़के बारातियों और स्कॉर्पियो सवार दबंगों के बीच हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। आरोप है कि विवाद के बाद स्कॉर्पियो सवार युवकों ने लाठी-डंडे, हाकी और लोहे की रॉड से बारातियों पर हमला कर दिया। इस दौरान दो वाहनों में तोड़फोड़ की गई तथा बारातियों के बैग से ढाई लाख रुपये नकद और दो सोने की चेन लूटने का भी आरोप है। घटना में दो लोग घायल हुए हैं।
पीड़ित पक्ष ने थानाध्यक्ष रामपुर को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पास न देने पर भड़का विवाद
जानकारी के अनुसार नेवढ़िया थाना क्षेत्र के उत्तरपट्टी गांव निवासी उदयराज मिश्रा अपने बेटे की शादी भदोही से कराकर रविवार सुबह करीब 7 बजे बारातियों संग लौट रहे थे। बारातियों से भरी अर्टिगा गाड़ी के पीछे गांव के ही चंद्रेश यादव स्कॉर्पियो चला रहा था। आरोप है कि दुबेपुर के पास नदी पुलिया की संकरी सड़क पर पास न मिलने से चंद्रेश यादव भड़क गया।
इसके बाद वह बाजार पहुंचकर नंदलाल उर्फ नन्हें यादव, महेंद्र यादव, महेश यादव, अनिल यादव समेत अन्य लोगों को बुला लाया। आरोप है कि सभी ने अर्टिगा गाड़ी को रोककर गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला बोल दिया।
दो घायल, नकदी और चेन लूटे जाने का आरोप
हमले में उदयराज मिश्रा और अशोक कुमार निवासी करमौवा खुर्द घायल हो गए। उदयराज का आरोप है कि भीड़भाड़ के दौरान उनके बैग में रखे ढाई लाख रुपये नकद और सोने की दो चेन दबंगों ने छीन लीं। साथ ही हमलावरों ने दोनों गाड़ियों के शीशे और अन्य हिस्सों को तोड़कर नुकसान पहुंचाया, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई।
प्रधान समेत दो हिरासत में, आरोपों से किया इनकार
घटना की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और दबाव बनाते हुए चंद्रेश यादव तथा गांव के प्रधान नंदलाल यादव को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
प्रधान नंदलाल यादव ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि “भदोही क्षेत्र में ही चंद्रेश और बारातियों के बीच पास को लेकर विवाद हुआ था। दुबेपुर पहुंचने पर बातचीत के लिए गाड़ियां रोकी गईं, लेकिन बाराती ही मारपीट पर उतर आए। मैंने बीच-बचाव किया, फिर भी मेरा नाम घसीटा जा रहा है।” उन्होंने यह भी दावा किया कि मारपीट में चंद्रेश की सोने की चेन भी गायब हुई है।
मुकदमा दर्ज , जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि वाहन पास को लेकर मारपीट हुई है, मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं और तथ्य जुटाए जा रहे हैं।



