सपा के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय इण्टर कालेज महरेंव के प्रबंधक की माता जी का निधन
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- क्षेत्र के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज महरेंव पुरेंव के संस्थापक स्वर्गीय पारसनाथ सिंह की पत्नी का हृदय गति रुक जाने से सोमवार को निधन हो गया ।लगभग 92 वर्षीय सावित्री देवी के निधन की जानकारी होने पर तमाम लोगों ने श्री सिंह के आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया । घर से निकली शव यात्रा विद्यालय पहुंची जहां पूरे परिवार ने शोक जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। उनका अंतिम संस्कार मुखाग्नि उनके सबसे छोटे पुत्र चंद्र प्रकाश सिंह ने दिया । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय इण्टर कालेज महरेंव के प्रबंधक इन्दु प्रकाश सिंह पमपम की मां थी सावित्री देवी ।इस अवसर पर राजनीतिज्ञ ,स्वयंसेवियों, अधिकारियों आदि ने माता जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार को इस दुख को सहन करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया । मछली शहर सांसद प्रिया सरोज, केराकत विधायक तूफानी सरोज सहित तमाम लोगों का शोक व्यक्त करने के लिए ताता लगा रहा।


