Jaunpur : सपा प्रत्याशी का विरोध कर रहे नाराज कार्यकर्ताओं से समर्थक कार्यकर्ताओं की हुई धक्का-मुक्की, वीडियो वायरल

सपा प्रत्याशी का विरोध कर रहे नाराज कार्यकर्ताओं से समर्थक कार्यकर्ताओं की हुई धक्का-मुक्की, वीडियो वायरल।
यूपी। जौनपुर संसदीय सीट से घोषित सपा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा को मुंगराबादशाहपुर आगमन पर नाराज कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा।
कुछ सपा कार्यकर्ता कुशवाहा का विरोध कर रहे थे। इसी दौरान समर्थक कार्यक्रताओ की उक्त कार्यकर्ता से धक्का मुक्की हो गई। पुलिस ने विरोध कर रहे दोनो युवकों को वहा से हटा दिया । सपा से जौनपुर लोकसभा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा का नगर के एक पैलेस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आहुत की गई थी । जिसमें भाग लेने के लिए सपा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा जैसे ही नगर के गजराजगंज तिराहे से आगे बढ़े पहले से ही मौजूद कुछ नाराज सपा कार्यकर्ता सड़क पर आकर बाबू सिंह कुशवाहा के विरोध में नारे लगाने लगे। इसी बीच नाराज कार्यकर्ताओ की इस हरकत से नाराज़ समर्थक कार्यकर्ताओं से धक्का-मुक्की हो गई। मौजूद पुलिस ने तत्काल नाराज कार्यकर्ताओ को वहा से हटा दिया। फिलहाल सोमवार को सपा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा के मुंगराबादशाहपुर प्रथम आगमन पर ही उनके विरोध में उतरे तथाकथित सपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थक कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प एवं हाथापाई का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस संबंध मे विधायक पंकज पटेल का कहना है प्रायोजित विरोध कराया जा रहा था कार्यकर्ता को वाहन के आगे से हटाया गया है।