समाज परिवर्तन में पंच संकल्प की भूमिका अहम
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर— क्षेत्र के भाऊपुर आरडीएस कॉलेज परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित विजयादशमी उत्सव एवं पथ संचालन कार्यक्रम में शस्त्र पूजन के पश्चात उपस्थित स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए काशी प्रांत के प्रांत कार्यवाहक मुरलीपाल ने कहा कि संघ स्थापना के शताब्दी वर्ष में पांच संकल्प के माध्यम से हमें समाज परिवर्तन के लिए सतत प्रयत्नशील रहना होगा। राष्ट्र के प्रति समर्पण और सेवा का आचरण हम सभी के जीवन में होना चाहिए, उन्होंने कहा सामाजिक समरसता के द्वारा समरस और अभेद समाज ही सशक्त भारत का निर्माण करने में सक्षम होगा। पारिवारिक विकृतियों को हम सनातन संस्कृति युक्त कुटुंब प्रबोधन द्वारा दूर कर सकते हैं आज पर्यावरण से देश ही नहीं पूरा विश्व ग्रसित है अतः संघ के इस तीसरे आयाम द्वारा हम पेड़, पानी एवं पॉलीथिन के विषय में चिंतन करके व्यक्तिगत आदत में प्रयोग कर शुद्ध पर्यावरण के लिए समूह को प्रेरित कर सकते हैं।, लघु एवं कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने और स्वावलंबी हेतु स्वदेशी जीवन श्रेयस्कर है। पांचवें बिंदु नागरिक कर्तव्य के विषय में विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्होंने समाज परिवर्तन के लिए इन्हें जीवन में उतारने का संकल्प लिए जाने का आवाहन किया।

अध्यक्षता शिक्षण संस्थान के प्रबंध निदेशक संदीप सिंह एवं संचालन खंड कार्यवाह अनिल यादव ने किया। इस अवसर पर सह जिला कार्यवाह रविंद्र कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष योगेश मिश्रा, रामसागर तिवारी,सत्य प्रकाश मौर्य,रामललित यादव, कृपा दुबे, संजय पांडे, अशोक सिंह, बीडी मिश्र, शशिबिन्द सिंह, अरविंद सिंह, योगेश्वर शर्मा,अभिषेक मिश्रा,अतुल मिश्रा,सुजीत कुमार सिंह जी,सहित क्षेत्र के सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
