प्रभारी निरीक्षक पर पिकअप छोड़ने के नाम पर पैसे लेने का आरोप
पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत, न्याय की लगाई गुहार
सुरेरी (जौनपुर):
क्षेत्र के कोहड़ौरा गांव निवासी राम आसरे मिश्र ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डॉ. कौस्तुभ को एक प्रार्थना पत्र सौंपकर सुरेरी थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया कि प्रभारी निरीक्षक ने उसकी पिकअप गाड़ी छोड़ने के नाम पर नकद व ऑनलाइन कुल ₹8,500 की धनराशि ली थी।

पीड़ित के अनुसार, बीते मंगलवार की रात लगभग 8 बजे उसकी पिकअप गाड़ी थाना सुरेरी क्षेत्र से गुजर रही थी, तभी प्रभारी निरीक्षक ने गाड़ी को रोक लिया। गाड़ी के चालक को पिकअप सहित थाने लाया गया और उसे पूरी रात थाने में बैठाए रखा गया। अगले दिन, बुधवार को ₹6,500 नकद और ₹2,000 ऑनलाइन लिए जाने के बाद ही पिकअप को छोड़ा गया।
पीड़ित राम आसरे मिश्र ने इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत पुलिस अधीक्षक से करते हुए आरोपित प्रभारी निरीक्षक द्वारा वसूली गई राशि वापस दिलवाने की मांग की है। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाए।

इस मामले में जब प्रभारी निरीक्षक सुरेरी राजेश कुमार मिश्र से संपर्क किया गया, तो उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि उनसे किसी प्रकार की धनराशि की मांग नहीं की गई थी। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि जो ₹2,000 की ऑनलाइन राशि उन्हें भेजी गई थी, वह उन्होंने पीड़ित के खाते में वापस कर दी है।
