Jaunpur : सुहागिन महिलाएं जीवित्पुत्रिका व्रत रहकर की पूजा

Oplus_16908288
सुहागिन महिलाएं जीवित्पुत्रिका व्रत रहकर की पूजा
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर— क्षेत्र के प्रधानपुर गांव के शिव मंदिर के प्रांगण में रविवार को गांव की सभी सुहागिन महिलाएं अपने पुत्र प्राप्ति एवं उनकी लंबी उम्र के लिए निराजल व्रत रहकर जीवित्पुत्रिका की पूजा की ।इस पूजा में एक साथ कई सुहागिन महिलाएं गुट में बैठकर जीवित्पुत्रिका व्रत की कथा एवं कहानी आपस में कहती और सुनती है । मंदिर परिसर से पूजा करने के बाद एक हाथ में जलता हुआ दीपक लेती हैं और दूसरे हाथ से भिगोया हुआ चना रास्ते में गिराते हुए घर को जाती है ।यह व्रत बहुत कठिन व्रत होता है इस व्रत में महिलाएं कुछ खाना तो दूर जल भी ग्रहण नहीं करती ।उनका मानना है कि जब भी कोई सुहागिन महिला इस व्रत को करती है तो उसके पुत्र की लंबी उम्र होती है और जिसको पुत्र नहीं है उसको पुत्र की प्राप्ति होती है । इस पूजा में सुधा सिंह, रीना सिंह,शकुंतला सिंह, नीतू सिंह, पप्पी सिंह, पूजा सिंह, शशि सिंह,अर्चना सिंह, कोमल सिंह, कोयल सिंह, यशवी सिंह सहित सैकड़ो महिलाएं व लड़कियां मौजूद रही ।