सोने के आभूषण व अन्य कीमती सामान सहित पांच लाख की चोरी
सुरेरी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव का मामला
सुरेरी(जौनपुर) क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में शनिवार की देर शाम अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए पांच लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी कल्पनाथ यादव की 70 वर्षीय मां छुब्बी देवी घर से कुछ दूरी पर बने मढ़हे में रहती हैं। शनिवार की रात लगभग सात बजे चोर घर में घुस आए और वहां रखे सोने की चैन, अंगूठी, पैजनी सहित अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित कल्पनाथ के मुताबिक उनकी मां सोने-चांदी के सभी आभूषण अपने पास ही रखती थीं, जिसे चोरों ने चोरी कर लिया। घटना की सूचना पीड़ित कल्पनाथ को लगते ही पीड़ित ने पुलिस आपातकालीन सेवा 112 और सुरेरी थाने को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है।
इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक सुरेरी राजेश मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
