Jaunpur ; सोने-चांदी के आभूषणों संग तीन शातिर चोर गिरफ्तार,बरसठी पुलिस की रात्रि गश्त के दौरान बड़ी सफलता

सोने-चांदी के आभूषणों संग तीन शातिर चोर गिरफ्तार

बरसठी पुलिस की रात्रि गश्त के दौरान बड़ी सफलता

बरसठी: स्थानीय थाना पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान उस समय बड़ी कामयाबी मिली, जब निगोह बाजार इलाके से तीन शातिर चोरों को चोरी किए गए बहुमूल्य आभूषणों के साथ गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई पुलिस के विशेष अभियान के तहत की गई, जिसमें लंबे समय से वांछित चल रहे चोरों को दबोचा गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान गोपी बनवासी, कमलेश बनवासी एवं सुदामा बनवासी के रूप में हुई है, जो कि भदोही जनपद के निवासी हैं। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये तीनों अपराधी कपसेठी, मड़ियाहूँ एवं सुरेरी थानों में दर्ज चोरी के कई मामलों में पहले से वांछित चल रहे थे।

बरामदगी और कानूनी कार्रवाई

पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं, बरसठी थाना प्रभारी ने बताया कि इनके खिलाफ मु.अ.सं. 184/2025 अंतर्गत धारा 317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

बरसठी पुलिस की इस तत्परता और सक्रिय गश्त अभियान की सराहना स्थानीय जनता के साथ-साथ पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी की जा रही है। पुलिस अब इन आरोपियों से और भी मामलों की जानकारी जुटा रही है, जिससे इनके आपराधिक नेटवर्क का खुलासा हो सके।

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update