Jaunpur : हनुमान कुटी मंदिर के पास से दुष्कर्म के आरोपी को रामपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

हनुमान कुटी मंदिर के पास से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
थाना रामपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पाक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में था वांछित
जौनपुर (रामपुर), 29 अगस्त।
थाना रामपुर पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी जब उसने एक दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट, आईटी एक्ट तथा बीएनएस की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज था।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रामपुर देवानन्द रजक ने अपनी टीम के साथ यह कार्रवाई की।
थाना रामपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 – 142/25 के अंतर्गत धारा 352, 351(2), 333, 70(2) बीएनएस, 5/6 पाक्सो एक्ट एवं 67 आईटी एक्ट में वांछित अभियुक्त मोनी उर्फ एहतेशाम पुत्र इकराम अहमद उर्फ अकरम अली निवासी ग्राम भाऊपुर, थाना नेवढ़िया, जनपद जौनपुर को आज सुबह करीब 09:20 बजे हनुमान कुटी मंदिर, गोपालापुर के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त पर गंभीर आरोप हैं और वह काफी समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने मौके से एक मोटो जी कंपनी का मोबाइल फोन भी बरामद किया है, जिसे जांच में शामिल किया जा रहा है।
पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही पूरी करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी
- प्रभारी निरीक्षक देवानन्द रजक
- उप निरीक्षक महंगू यादव
- हेड कांस्टेबल महेन्द्र यादव
- कांस्टेबल सोनू यादव
- कांस्टेबल राजा कुमार
- कांस्टेबल अमित कुमार
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।