Jaunpur : हनुमान मंदिर से सफेद धातु के मुकुट व मछली चुराने वाले चोर गिरफ्तार

- हनुमान मंदिर से सफेद धातु के मुकुट व मछली चुराने वाले चोर गिरफ्तार
बरसठी पुलिस को मिली बड़ी सफलता:एक ही दिन में चोरी हुए लाखों के जेवरात व नगद रुपए पुलिस ने किया बरामद
रिपोर्ट–निशांत सिंह
बरसठी : स्थानीय थाना क्षेत्र के चंद्रभानपुर में हनुमान मंदिर पर लगे सफेद धातु के तीन मुकुट व मछली लाखों रुपए कीमत की बृहस्पतिवार को चोरी हो गई थी। मंदिर के यजमान रमेश चंद्र दुबे ने चोरी की सूचना पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र के जरिए कल दिया। पुलिस घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी व पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुंच कर मंदिर पर लगे सीसीटीवी को खंगालने लगे। जिसमे चोरी करने वाले आरोपी कैद हो चुके थे। चोरों की पहचान कर पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और खोज बिन शुरू किया। थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि चोरी करने वालो में रंजित सरोज उर्फ डाक्टर पुत्र शिव शंकर सरोज पता खरगापुर, तेजा बनवासी उर्फ तेजई पुत्र स्व पन्नालाल निवासी खरगापुर,कुंदन बनवासी उर्फ पुतीलाल पुत्र स्व पन्नालाल बनवासी खरगापुर को बबुरीगांव गांव मोड़ खोईरी से गिरफ्तार किया। जिसमे रंजित सरोज के पास से 315 बोर व पहने हुए पैंट के जेब से जिंदा कारतूस,व 750 रुपया बरामद हुआ। तेजा बनवासी के पास 400 रुपए व कुंदन बनवासी के पास 500 रुपए तथा तीनों आरोपियों द्वारा श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर से चोरी हुए तीन सफेद धातु के मुकुट छोटा व बड़ा, दो सफेद धातु मछली कुल 1.50 लाख रुपए की बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी राजेश यादव, उपनिरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक पारस नाथ यादव, हेड कांस्टेबल रामेश्वर यादव व अखिलेश यादव ने किया।
इस घटना के खुलासे के बाद क्षेत्र में पुलिस के प्रति जनता में यह विश्वाश हुआ कि पुलिस हर घटना करने वाले आरोपियों पर पैनी नजर बनाए रखी है। तभी 24 घंटे के अन्दर 1.50 लाख की चोरी का खुलासा कर दिया। जिसकी भूरी भूरी प्रशंशा की जा रही है।