Jaunpur : होमगार्ड की लाठी-डंडों से पिटाई कर अधमरा कर फेंका, ट्रामा सेंटर में भर्ती

होमगार्ड की लाठी-डंडों से पिटाई कर अधमरा कर फेंका, ट्रामा सेंटर में भर्ती
मड़ियाहूं (जौनपुर): मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के मंझनपुर गांव में मंगलवार की सुबह एक होमगार्ड को अधमरा हालत में सड़क किनारे फेंका हुआ पाया गया। अज्ञात लोगों द्वारा बेरहमी से पीटे गए होमगार्ड को मड़ियाहूं सीएचसी लाया गया, जहां से हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल और फिर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पीड़ित जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नेवढ़िया थाना क्षेत्र के पसियाही कला गांव निवासी 40 वर्षीय सुरेश कुमार पटेल सुरेरी थाने पर होमगार्ड के पद पर तैनात हैं। सोमवार को वह अपने ननिहाल परऊपुर गांव गए थे, जहां किसी बात को लेकर अज्ञात लोगों से उनका विवाद हो गया। पुलिस के अनुसार, विवाद के बाद हमलावरों ने सुरेश की लाठी-डंडों से बुरी तरह पिटाई की और जब वह अधमरा हो गया, तो मंझनपुर गांव के पास एक सुनसान रास्ते पर फेंक कर फरार हो गए।
मंगलवार की सुबह राहगीरों ने जब घायल को देखा तो उसे मृत समझकर शीतलगंज मंडल के भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवान दास पटेल को सूचना दी। उन्होंने तुरंत मड़ियाहूं कोतवाली प्रभारी तेज बहादुर सिंह को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल होमगार्ड को जीवित देख तत्काल सीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
कोतवाली प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि घायल होमगार्ड का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। घटना की पूरी जानकारी होमगार्ड के होश में आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।