Jaunpur : 26 घंटे बाद नाले में मिले समीर और प्राची के शव, मछलीशहर पड़ाव पर हादसे से मचा कोहराम

26 घंटे बाद नाले में मिले समीर और प्राची के शव, मछलीशहर पड़ाव पर हादसे से मचा कोहराम

एसपी डॉ. कौस्तुभ लगातार मौके पर डटे रहे, SDRF की टीम को मिली सफलता

जौनपुर। शहर के मछलीशहर पड़ाव पर सोमवार शाम हुए हृदयविदारक हादसे में मैनहोल में गिरकर नाले में बहे युवक और युवती के शव मंगलवार की देर शाम 26 घंटे बाद वी-मार्ट के पीछे पठानटोलिया इलाके में बरामद हुए। शव मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। चीख-पुकार और आंसुओं से माहौल गमगीन हो गया।

मियांपुर मोहल्ला निवासी प्राची मिश्रा, सोमवार को ब्यूटी पार्लर से लौटते समय मछलीशहर पड़ाव के पास खुले मैनहोल में गिर पड़ी। चश्मदीदों के मुताबिक, उस स्थान पर करंट फैला था, जिसके चलते वह संतुलन खो बैठी और सीधे नाले में समा गई। प्राची को बचाने की कोशिश में उसका रिश्तेदार, 18 वर्षीय समीर, भी नाले में बह गया।

एक ऑटो रिक्शा चालक ने भी बचाव का प्रयास किया, लेकिन करंट की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

रातभर चला सर्च ऑपरेशन, परिजन तड़पते रहे

सोमवार शाम से लेकर मंगलवार देर शाम तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन काफी चुनौतीपूर्ण रहा। एसडीआरएफ, नगर पालिका, फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें लगातार मशक्कत करती रहीं। इस दौरान खुद एसपी डॉ. कौस्तुभ कई बार मौके पर पहुंचे और स्थिति पर नजर बनाए रखी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर हाल में जल्द से जल्द लापता युवकों की तलाश की जाए।

जनता का फूटा गुस्सा, नगर पालिका पर लापरवाही के आरोप

घटनास्थल पर जुटे लोगों ने प्रशासन और नगर पालिका के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि अगर मैनहोल ढका होता और क्षेत्र में बिजली के करंट से सावधानी बरती जाती, तो तीन जिंदगियां यूं न जातीं।

परिवारों में पसरा मातम, प्रशासन से न्याय की मांग

शव मिलते ही समीर और प्राची के परिवार वालों की चीत्कार गूंज उठी। लोग ढांढस बंधाते रहे, लेकिन माता-पिता की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। परिजनों ने प्रशासन से मांग की कि जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो और इस तरह की लापरवाही भविष्य में न हो।

प्रशासन की अपील और कार्रवाई का भरोसा

एसपी डॉ. कौस्तुभ ने लोगों से संयम बरतने की अपील की और कहा कि मामले की पूरी जांच की जा रही है।दोषियों पर कड़ी कार्रवाई तय है।

 

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update