Jaunpur news:अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा.द्वारा नवनिर्वाचित विधायक का हुआ सम्मान समारोह

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा.द्वारा नवनिर्वाचित विधायक का हुआ सम्मान समारोह

महराजगंज /जौनपुर

जौनपुर जिले के सुजियामऊ गांव में पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रीपति उपाध्याय के आवास पर मंगलवार के दिन बदलापुर विधानसभा से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा का अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा. के जिला अध्यक्ष डॉ अतुल कुमार दुबे ब्लॉक अध्यक्ष अमित पाण्डेय तथा पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया

स्वागत कार्यक्रम में गोरखपुर की धरती से चलकर आए अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूपी रत्न पंडित राजेंद्र नाथ त्रिपाठी की अगुवाई में कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया जहां पूर्व ब्लाक प्रमुख के आवास पर ढोल नगाड़ों के साथ विधायक का स्वागत कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस तरह से अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा.द्वारा हमारी पार्टी को समर्थन देकर और एक-एक वोट के लिए ब्राह्मण समाज द्वारा लड़ाई लड़ी गई है।

मैं ब्राह्मण समाज और राष्ट्रीय अध्यक्ष के बलिदान को हमेशा याद रखूंगा और कहीं भी ब्राह्मण पर हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करूंगा और हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा अंत में उन्होंने कहा कि जैसे आप ने 2022 चुनाव को जिताया है अपनी लगन और मेहनत से उसी तरह 2024 की तैयारी आप सब करें राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं हमेशा धर्म के साथ था ।

और रहूंगा और इस समाज के लिए लड़ाई हमेशा लड़ता रहूंगा मुझे सरकार से कोई अपेक्षा नहीं है। अगर मुझे लालच होती तो मैं टिकट मांगता अपने लिए बेटे के लिए लेकिन मैंने सिर्फ धर्म की रक्षा की है । और उसी धर्म के रक्षक का समर्थन मैंने किया है ।

और आखरी सांस तक यही मेरा दायित्व रहेगा मैं अपने समाज के लिए जिस तरह से लड़ाई लड़ता चला आ रहा हूं आगे भी उसी तरह से मैं उनके साथ खड़ा रहूंगा कार्यक्रम के दौरान घोषणा करते हुए कहा की विधायक रमेश चंद्र मिश्र को प्रदेश संरक्षक घोषित किया जाता है। तथा उसी क्रम में श्रीपति उपाध्याय को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घोषित किया गया तथा जिला अध्यक्ष द्वारा संजय दुबे तिलवारी बदलापुर जिला संयोजक बनाया गया ।

अंत में पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री पति उपाध्याय द्वारा सभी आए हुए आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इस व्यस्ततम समय में जिले से ही नहीं बल्कि प्रदेश से भी लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया मैं सभी के प्रति दिल से आभार व्यक्त करता हूं।

इस मौके पर डॉ अतुल कुमार दुबे, अमित पाण्डेय ,जगदीश उपाध्याय ,राजेश उपाध्याय,राजकमल मिश्र ,जीतेंद्र उपाध्याय, अरविंद मिश्र सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-अमित पाण्डेय 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update