Jaunpur News:कोटें के दुकान की चयन के लिए हुई बैठक

Oplus_131072
पूर्व में रहे कोटेदार के मौत हो जाने के बाद से ही कोटे की दुकान अन्य दुकान से थी अटैच।
बैठक में स्वयं सहायता समूह के चार आवेदन पड़े।
सुरेरी(जौनपुर) रामपुर विकास खंड के देहुआ गांव के कोटेदार रहे उदयभान सिंह का पांच माह पूर्व मौत हो जाने के बाद से उक्त दुकान पड़ोस के गांव परमालपुर की दुकान से अटैच हो गया था। जिससे ग्रामीणों को राशन लेने में दुरी की वजह से समस्या होती थी।
वहीं दुकान की चयन के लिए मंगलवार को गांव में बैठक हुई,जहां ग्रामीणों की उपस्थिति में चार स्वयं सहायता समूह द्वारा आवेदन किया गया। जिसमें कोमल स्वयं सहायता समूह, परी स्वयं सहायता समूह, माँ जानकी स्वयं सहायता समूह एवं शिव स्वयं सहायता समूह का आवेदन रहा। बैठक में एडियो पंचायत अवध नारायण, एडिओ आई एसबी, सचिन राम बहादुर एवं स्वयं सहायता समूह के ब्लॉक मिशन मैनेजर समर बहादुर पाल उपस्थित रहे। एडियो पंचायत रामपुर अवध नारायण ने बताया कुल चार स्वयं सहायता समूह के आवेदन पड़े हैं जिसका जांच कर प्रस्ताव बनाकर चयन के लिए भेजा जाएगा ।