Jaunpur news:जलालपुर मंदिर में चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार
मंदिर में चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार
मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
जलालपुर।क्षेत्र में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में क्षेत्राधिकारी एसपी उपाध्याय तथा इंसपेक्टर जितेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम रविवार की रात्रि में जलालपुर चौराहे पर मौजूद थी ।
तभी मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि नेवादा मोड़ के पास नेशनल हाईवे के पुलिया के निचे अवैध असलहे के साथदो व्यक्ति बैठे हैं और किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं ।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मुखबिर की निशानदेही पर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करके दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी के दौरान उनके पास से 4 पीतल के घंटे तथा कारतूस के साथ अवैध तमंचा बरामद हुआ । पूछने पर उसने अपना नाम सुरेंद्र बनवासी पुत्र रूपे बनवासी निवासी चक्के थाना जलालपुर जौनपुर बताया तथा दूसरे ने प्रेम बनवासी पुत्र गोपी निवासी बहादुरपुर थाना रामनगर जिला वाराणसी बताया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रामविलास, कांस्टेबल में भानु प्रताप सिंह राम कुमार, जितेंद्र यादव, मोहम्मद रियाज मुख्य रहे।