Jaunpur news:जलालपुर होटल से पकड़े गए जोड़े जमानत पर रिहा
मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
जलालपुर। क्षेत्र के एक होटल से गुरुवार शाम को सीओ केराकत व स्थानीय पुलिस की संयुक्त करवाई में पकड़े गए सभी ग्यारह लोगो को गुरुवार को देर रात थाना जलालपुर से जमानत पर रिहा कर दिया गया।
इंस्पेक्टर जलालपुर ने बताया कि होटल से पकड़े गए पांच लडके और पांच लड़कियों व होटल मैनेजर रामआसरे निवासी महोबा के विरुद्ध जमानती धारा में मुकदमा पंजीकृत है।सभी को थाना से जमानत पर रिहा किया गया है।
वही वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दरवेशपुर गांव के पास स्थित होटल खुशी को देह व्यापार करवाने के आरोप में पुलिस द्वारा शील कर दिया गया है। ग्राहकों से दिनभर गुलजार रहने वाला होटल खुशी पर शुक्रवार को परिंदा भी नजर नही आ रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए लोगो में कुछ कुछ जलालपुर थाना क्षेत्र के और कुछ जौनपुर व फूलपुर के थे।
गुरुवार को होटल में देह व्यापार का धंधा कराए जाने की सूचना पर सीओ केराकत एस पी उपाध्याय व इंस्पेक्टर जितेंद्र बहादुर सिंह ने महिला पुलिस को साथ लेकर होटल की जांच किया तो पांच जोड़ा आपत्ति जनक अवस्था में पाए गए थे।
पांच जोड़ों समेत होटल मैनेजर को थाने लाकर सभी के विरुद्ध देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।