Jaunpur News:धूमधाम से मनाया गया दरवेशपुर में कृष्ण जन्माष्टमी

Jaunpur News:धूमधाम से मनाया गया दरवेशपुर में कृष्ण जन्माष्टमी —-*
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —– क्षेत्र के दरवेशपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व डा विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया। इस पावन पर्व पर रामायण व भक्ति भजन गीत का भव्य आयोजन किया गया था। भक्ति गायन में अजय शंकर सिंह ने चार चांद लगा दिया ।
समाज के प्रहरी विकास सिंह , दया शंकर सिंह , केशव प्रसाद सिंह , छबीले पाण्डेय , श्याम सुंदर , और ढोलक वादक में सुंंदरम ने तहलका मचा दिया । इस अवसर पर समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे ।