Jaunpur News:नपा कर्मी से हाथापाई करने वाले दो भाईयों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

शनिवार को अतिक्रमण हटवाते समय दोनो ने नपा कर्मी से की थी हाथापाई,पुलिस जांच में जुटी।
- मुंगरा बादशाहपुर। नगर पालिका प्रशासन द्वारा बीते शनिवार को अतिक्रमण हटवाते समय दो भाईयो द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए नगर पालिका कर्मियो के साथ हाथापाई करते हुए अभद्र व्यवहार करने पर एक पालिका कर्मी की तहरीर पर पुलिस ने बीती रात मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
- शनिवार को शाम करीब 4 बजे से नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर में हुए अतिक्रमण को हटवाया जा रहा था। उसी दौरान शाम करीब साढ़े चार बजे सहाबगंज निवासी राजेश कुमार केशरवानी व संजय कुमार केसरवानी पुत्रगण कृष्ण कुमार केसरवानी के दुकान पर टीम पहुंची तो उक्त दोनों लोगो ने हुए अतिक्रमण को हटाने से मना कर दिया। जब नगर पालिका कर्मी स्वयं नाली के आगे तक फैले दुकान के सामानों को हटाने लगे तो उक्त दोनों ने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए कर्मचारियों के साथ हाथापाई करते हुए अभद्र व्यवहार किया और गाली गलौज देते हुए नगर पालिका कर्मियो और अधिकारियों को देख लेने की धमकी तक दे डाली। शनिवार को देर शाम नगर पालिका कर्मी सतीश कुमार पुत्र कौशल किशोर से मिली तहरीर के आधार पर उक्त दोनों के विरुद्ध मुंगरा बादशाहपुर पुलिस ने धारा 221, 223, 224, 115(2), 352, 351(2), 121 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक ने बताया कि नगर पालिका कर्मी के तहरीर पर दोनो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।