Jaunpur News:पीली नदी हुई पुनर्जीवित, विधायक और जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, ग्रामीणों ने जताया आभार

Jaunpur News:पीली नदी हुई पुनर्जीवित, विधायक और जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, ग्रामीणों ने जताया आभार

रिपोर्टर दीपक शुक्ला

जौनपुर बदलापुर विधानसभा क्षेत्र की जीवन रेखा मानी जाने वाली पीली नदी के जीर्णोद्धार कार्य के पूर्ण होने के उपरान्त मा0 विधायक बदलापुर श्री रमेश चंद्र मिश्र ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के साथ रविवार सायं पीली नदी का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान देवरिया गांव स्थित मई पुल पर पहुंचे, जहां उन्होंने 200 वर्ष पुराने शिव मंदिर के पुनर्निर्माण कार्य का अवलोकन किया और शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना भी की।


इस दौरान ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं ने भजन-कीर्तन कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। ग्रामीणों ने अतिथिगण का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया और उनके प्रयासों की सराहना की और कहा कि आपने इस नदी को नया जीवन देकर हम सबका दिल जीत लिया है। निरीक्षण के बाद मा0 विधायक और जिलाधिकारी ने ग्रामीणों में प्रसाद वितरित किया।
मा0 विधायक बदलापुर ने कहा कि मा0 प्रधानमत्रीजी और मा0 मुख्यमंत्री जी ने नदियों का संरक्षित करने के लिए अभियान चलाया है। उन्होने आह्वाहन किया है कि प्रत्येक जनपद में एक नदी संरक्षित की जाए। जिसके क्रम में पीली नदी को चिन्हित करते हुए जनसहभागिता के आधार पर पुनर्जीवित किया गया है।
पीली नदी को संरक्षित और पुनर्जीवित करने के लिए गत 11 जून 2025 को जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य योजना तैयार कराई। जिलाधिकारी के द्वारा कई बार निरीक्षण भी किया गया। उनके कुशल निर्देशन में करीब 25 वर्षों से सूख चुकी पीली नदी अब फिर से प्रवाहित हो रही है। मा0 विधायक जी ने कहा कि नदी के संरक्षित हो जाने से पशु पक्षी मनुष्य सबकों लाभ प्राप्त होगा। इस नदी के किनारे लगभग 51 हजार पौधे लगाये जाने का भी लक्ष्य रखा गया है। नदी के किनारे मन्दिर के जीर्णोद्धार का कार्य जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन में कराया गया है, जिसके लिए उन्हे अनवरत समय तक याद किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के द्वारा एक जनपद एक नदी के जीर्णोद्वार का लक्ष्य रखा गया था जिसके क्रम में पीली नदी का चयन किया गया, क्योकि ये क्षेत्र डार्क जोन में आता है। अधिकारियों के साथ कई बैठके आयोजित कर रणनीति तैयार किया गया।
जिलाधिकारी के नेतृत्व में और मा0 विधायक जी के संरक्षण में सभी अधिकारियों ने सराहनीय कार्य किया गया। पीली नदी के पुनर्जीवन को लेकर क्षेत्र में हर्ष और उत्साह का वातावरण है। ग्रामीणों का मानना है कि यह कार्य ऐतिहासिक पहल है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी योगिता सिंह, स्थानीय ग्रामीणों के साथ प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता सहित अन्य उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update