Jaunpur news:प्रिया ने अमिति विश्वविद्यालय टॉप कर जिले का नाम किया रोशन
प्रिया ने अमिति विश्वविद्यालय टॉप कर जिले का नाम किया रोशन
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर – क्षेत्र के असबरनपुर में स्थित जंगी पीजी कॉलेज के प्रबंधक, पूर्व सांसद व विधायक केराकत तूफानी सरोज कि पुत्री प्रिया सरोज ने अमिती विश्वविद्यालय नोएडा द्वारा आयोजित एलएलबी फाइनल ईयर की परीक्षा 94% अंक पाकर विश्वविद्यालय को टॉप की है। जानकारी होते ही तूफानी सरोज को तमाम सगे संबंधियों सहित क्षेत्र के लोगों ने फोन के माध्यम से बधाई दिया है। वही बधाई देने वालों में जंगी पीजी कॉलेज के समस्त अध्यापक गण व वरिष्ठ लिपिक प्रेम प्रकाश यादव ने भी उनके आवास पर पहुंचकर बधाइयां व शुभकामनाएं दी।