Jaunpur News:भरत मिलाप रोशनी देखने के लिए उमड़ी लाखों की भीड़, मेला महासमिति के अध्यक्ष ने सभी दलों के पदाधिकारीयों को किया सम्मानित-
Jaunpur News:भरत मिलाप रोशनी देखने के लिए उमड़ी लाखों की भीड़,
मेला महासमिति के अध्यक्ष ने सभी दलों के पदाधिकारीयों को किया सम्मानित-
रिपोर्ट-मोहम्मद अरसद
जौनपुर। मुंगरा बादशाहपुर नगर का ऐतिहासिक दो दिवसीय भरत मिलाप के दूसरे दिन सोमवार की रात को आकर्षक विद्युत झालरों और राडो से सजे गगनचुंबी गीतों को देखने के लिए दूर दराज से लाखों की भीड़ उमड़ पड़ी।
मेला महासमिति के अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता पिंटू ने मेले में सजे दस दलों में रामदल, भरत दल, शंकर दल, हनुमान दल,लव कुश दल, गणेश दल, लक्ष्मण दल ,राधा कृष्ण दल, गणेश दल व महाकाल दल पर पहुंच कर कमेटियों द्वारा सजाए गए आकर्षक गेटो को देख सराहना की।
साथ ही उनका उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें मेला महासमुंद के अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता ने सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने मेला संकुशल संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन, विद्युत कर्मचारी समेत चौकियों व दलों के पदाधिकारीयों के सहयोग के उनका आभार ज्ञापित किया। किन्नर अंजलि ने सभी दलों पर पहुंचकर विद्युत सजावट की सराहाना करते हुए नृत्य कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया।
।मेले में शंकर दल , लवकुश दल व हनुमान दल समेत दसो दलों ने अपना अपना बेहतरीन लाइट प्रदर्शन किया। रोशनी कमेटी की ओर से नगर रंग बिरंगी विद्युत झालरों, ट्यूबलाइट के साथ ही गगनचुंबी विधुत गेट चाइना बोर्ड आदि से सजा रहा। इस दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों से एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों को बजाया जा रहा था।
इस मौके पर मछलीशहर एसडीएम राजेश चौरसिया, क्षेत्राधिकारी अतर सिंह, मुंगरा के थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह मयफोर्स मेले में चक्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने में लगे रहे।
इस दौरान मुंगरा बादशाहपुर नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि, मेला महासमिति के अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्त पिंटू, ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह फंटू , राजीव केशरी,व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक गुप्ता, चंद शेखर तिवारी, चंदन त्रिपाठी, आर्किटेक्ट उमाशंकर गुप्ता, रंजीत गुप्ता, प्रमोद कुमार, खालिद अंसारी व उदय प्रताप सिंह आदि लोग जन सहयोग में लगे रहे।