Jaunpur news:युवक पर नाबालिग किशोरियों से छेड़खानी का आरोप
युवक पर नाबालिग किशोरियों से छेड़खानी का आरोप
मड़ियाहूं। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला ने मंगलवार को कोतवाली में तहरीर देकर गांव के ही एक युवक पर अपनी दो नाबालिग पुत्रियों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।
तहरीर के अनुसार उक्त महिला की दोनों पुत्रियां मंगलवार की सुबह शौच के लिए गई थी इसी दौरान गांव का ही एक युवक उनसे छेड़खानी करने लगा।
दोनों के शोर मचाने पर उक्त युवक भाग निकला। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।