Jaunpur News:राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ आयोजन —
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —-क्षेत्र के अंतर्गत जंगी पीजी कॉलेज में रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज ने हरी झंडी दिखाकर शिवारार्थियों को अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया और अपने संबोधन में सात दिवसीय कार्यक्रम की रूप रेखा को विस्तार से समझाया। शिविर के प्रथम दिवस का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। जिसमें स्वयं सेविका अन्नू यादव, लक्ष्मी गुप्ता, ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की तथा स्वागत गीत माधवी यादव और प्रतिभा मौर्या ने प्रस्तुत किया कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सूबेदार वर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा को विस्तार से समझाते हुए कहा कि हम सभी को बस्ती के निवासियों और समाज को कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिदिन नवीन संदेश देना है और सच्चे स्वयंसेवक बनने के लिए हम सभी को जागरूक रहना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री छेदीलाल सरोज ने किया कार्यक्रम में मौजूद प्राचार्य डॉक्टर मीता रामपाल, प्रेम प्रकाश यादव,नीलम यादव, अर्चना यादव, डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार मौर्य, धर्मसेन सरोज ने भी अपना वक्तव्य साझा किया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुमार यादव ने किया इस अवसर पर समस्त स्वयंसेवक एवम् सेविका मौजूद रहे।