Jaunpur News:विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मायको वालो ने हत्या का लगाया आरोप
यूपी के जौनपुर में जाफराबाद थाना क्षेत्र खरचलपुर गांव में सोमवार को विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। विवाहिता के ससुराल ने मौत को आत्महत्या बताया।
वही विवाहिता के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कारवाई की मांग की है।सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई
आप को बता की जलालपुर थाना क्षेत्र के ताला गाँव निवासी मुन्ना यादव अपने लड़की की शादी तीन साल पहले जाफराबाद थाना क्षेत्र के खरचलपुर गांव निवासी शिवकुमार यादव पुत्र रामधनी यादव के साथ हुई थी।
शिवकुमार फूलपुर में किसी कंपनी में काम करता है। उनकी पत्नी अपने गांव में सास सुसर व जेठ जेठानी के साथ रहती थी।।
मृतक के सास ससुर ने आत्महत्या करने की बात कही है। वही मृतका के परिजन पहुंचकर हत्या का आरोप लगाने लगे।
ससुराल पक्ष का कहना था कि सोनी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की।
वाद- विवाद के बीच पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना की जानकारी देते हुए सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि मुझे सूचना मिली कि मृतका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अभी तक मायके वालों की तरफ से कोई तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी