Jaunpur News:स्वाभिमान और शौर्य के प्रतीक महाराणा प्रताप जी की मनाई गई पुण्यतिथि

स्वाभिमान और शौर्य के प्रतीक महाराणा प्रताप जी की मनाई गई पुण्यतिथि
रिपोर्ट–निशांत सिंह
मछली शहर : स्वाभिमान और शौर्य के प्रतीक महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि महाराणा प्रताप प्रवेश द्वार बामी, मछलीशहर जौनपुर पर स्थित महाराणा प्रताप जी की विशाल मूर्ति पर पुष्पांजलि व दीप जला कर क्षेत्र के सम्मानित जन द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किया गया तथा इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया ,जिसमें महाराणा प्रताप के जीवन,स्वाभिमान व उनके राष्ट्र के प्रति त्याग पर उपस्थित श्री राजेश सिंह , जज सिंह अन्ना , सूर्यप्रताप सिंह व डॉ अरुण सिंह द्वारा विस्तृत रूप से विचार रखा गया, जिसमें सभी वक्ताओं ने आज के युवा पीढ़ी से महाराणा प्रताप के स्वाभिमान ,राष्ट्रप्रेम ओर त्याग को अपनाने ,महाराणा प्रताप के पदचिन्हों पर चलने, नशे से दूर रहने का विशेष अनुरोध किया , सभी द्वारा बताया गया कि महाराणा प्रताप हिन्दू धर्म एवं संस्कृति के रक्षक, पराक्रमी व स्वतंत्रता प्रेमी के रूप में विश्वविख्यात हैं ।
कार्यक्रम का आयोजन प्रताप सेवा समिति द्वारा किया गया तथा संचालन महेश तिवारी द्वारा किया गया तथा इस अवसर पर क्षेत्र के शैलेन्द्र प्रताप सिंह ,अंजू सिंह , संजीव सिंह ,विनय यादव ,अवधेश तिवारी, दिनेश सिंह ,गुलाब चंद्र मिश्र ,साहिल सिंह,ऋषभ सिंह,अमन तिवारी ,सुधांशु मिश्रा रोहित तिवारी,रंजन सिंह ,अमित सिंह,शिवम् सिंह ,आदित्य सिंह ,रोहन सिंह,शंभू तिवारी,विमलेश तिवारी , बलेस्टर पाल, रामअकबाल विश्वकर्मा,आशीष गौतम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।