Jaunpur News:हर-हर महादेव के नारों से गूंज उठा त्रिलोचन महादेव धाम, हजारों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

हर-हर महादेव के नारों से गूंज उठा त्रिलोचन महादेव धाम, हजारों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- सावन मास के तीसरे सोमवार को त्रिलोचन महादेव धाम पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। भोर से ही हजारों शिवभक्त “हर-हर महादेव” के जयघोष करते हुए मंदिर परिसर में जुटे और जलाभिषेक के लिए लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करते रहे।
मंदिर से सटे ऐतिहासिक तालाब के किनारे महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग कतारें सुबह से ही लगी रहीं। श्रद्धालु शांतिपूर्वक आगे बढ़ते हुए गर्भगृह में प्रवेश कर बाबा त्रिलोचन महादेव का विधिपूर्वक जलाभिषेक एवं दर्शन-पूजन करते नजर आए।
प्रशासन और विद्यालयों ने संभाली व्यवस्था
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने और सुगम दर्शन के लिए पुलिस बल, महिला पुलिस, स्काउट-गाइड के छात्र-छात्राएं और शिक्षकों की टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई।
मथुरा प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज, भाऊपुर की छात्राओं ने विशेष उत्साह दिखाया और थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह के साथ सामूहिक फोटो लेकर अपनी सेवा पर गर्व जताया।
सुबह 3:30 बजे खोले गए कपाट, भंडारे में उमड़ा जनसैलाब
मंदिर कमेटी के प्रबंधक मुरलीधर गिरी ने बताया कि मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए सुबह करीब साढ़े तीन बजे खोल दिए गए थे। इस वर्ष भी पूर्व परंपरा के अनुसार सोनू कंस्ट्रक्शन की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
बच्चों को फल वितरित, टीमें रहीं मुस्तैद
मेले में उपजिलाधिकारी केराकत शैलेन्द्र कुमार ने बच्चों में सेव, केला, नाशपाती आदि फलों का वितरण किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉक्टरों के साथ और राजस्व विभाग की टीम अपने कर्मचारियों संग लगातार सक्रिय रही।
मेला कंट्रोल रूम का संचालन रामचंद्र सिंह ने बखूबी किया।
श्रावण के प्रत्येक सोमवार को त्रिलोचन धाम में इसी तरह श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है और संपूर्ण क्षेत्र “हर-हर महादेव” के जयकारों से गूंज उठता है।