अर्सी नदी पुलिया पर अधेड़ का शव मिलने से सनसनी
रिपोर्ट-निशांत सिंह
बरसठी (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के चतुर्भुजपुर गांव के पास स्थित अर्सी नदी की पुलिया पर सोमवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त गद्दोपुर मड़ियाहूं निवासी दिनेश पाल (50) के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनेश पाल रविवार की शाम पास के गांव पिपरिया (चकनरायनपुर) में एक तेरहवीं भोज में शामिल होने गए थे। देर शाम घर लौटते समय वह रास्ता भटक गए और रात भर वापस नहीं पहुँचे। परिजनों ने उन्हें काफी तलाशा लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।
सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने चतुर्भुजपुर गांव के समीप अर्सी नदी पुलिया पर एक शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँचे मृतक के भाई सुरेश पाल ने शव की पहचान की। उन्होंने बताया कि दिनेश पैदाइशी रूप से मानसिक रूप से अस्वस्थ थे और संभवतः बीमारी के कारण उनकी मृत्यु हुई है।
थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया किसी प्रकार की चोट या संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं। परिजनों के अनुसार, मानसिक विक्षिप्तता और बीमारी के कारण ही यह हादसा हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
