Jaunpur News:अवध इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से हुआ सम्पन्न,बच्चों के रंगारंग प्रस्तुति ने मोहा सबका मन

- अवध इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से हुआ सम्पन्न
- बच्चों के रंगारंग प्रस्तुति ने मोहा सबका मन
रिपोर्ट-निशांत सिंह
बरसठी जौनपुर : क्षेत्र के महुआरी गांव स्थित अवध इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव सोमवार को बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। बच्चों के रंगारंग प्रस्तुति ने आये हुए अतिथियों का मन मोह लिया।
बता दे कि अवध इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच सोमवार को धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।
इसके बाद विद्यालय के बच्चों की ओर से सरस्वती वंदना,स्वागत गान,देश गीत, भक्तिगीत,कृष्ण गीत, लोकगीत, दहेज गीत, कौव्वाली, नाटक, प्रहसन आदि की प्रस्तुतियां करके खूब वाहवाही लूटी। समारोह के दौरान श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता के मिलन की सुंदर झांकी निकाली गई। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पंकज शुक्ला रहे।
प्रहलाद पाण्डेय ने काव्य पाठ की प्रस्तुति कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया। विद्यालय के प्रबंधक विवेक पाण्डेय की ओर से अतिथियों व अभिभावकों का माल्यार्पण व अंगवस्त्रम् भेंटकर स्वागत,अभिनंदन किया।इस मौके पर संरक्षक प्रेम मिश्रा व विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश चन्द्र तिवारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूर्व प्रवक्ता विजय मिश्रा,अशोक शुक्ला, प्रधान प्रतिनिधि सोतीपुर विवेक दूबे, मिलिंद शुक्ला,रत्नेश दूबे,प्रदेश सचिव सपा कर्मानंद यादव, रविन्द्र यादव,विवेक यादव, राकेश यादव, स्कूल अध्यापक शुभम यादव,विमल,एस के पाण्डेय,शिल्पी दूबे,उजाला, रूपम आदि लोग मौजूद रही।