Jaunpur News:अहमदपुर गांव में दादी-नातिन की मौत, सांप के डसने से टूटा परिवार पर दुखों का पहाड़

अहमदपुर गांव में दादी-नातिन की मौत, सांप के डसने से टूटा परिवार पर दुखों का पहाड़
जौनपुर (मड़ियाहूं)।
मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के अहमदपुर गांव में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहरीले सांप के डसने से एक ही परिवार की दादी और नातिन की मौत हो गई। इस दुखद घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अहमदपुर गांव निवासी 62 वर्षीय मैना देवी पत्नी राजनाथ और उनकी पोती को शुक्रवार रात सोते समय जहरीले सांप ने डस लिया। परिजन जब तक कुछ समझ पाते, तब तक दोनों की हालत बिगड़ने लगी।
परिजन दोनों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया। वहीं, गंभीर हालत में मैना देवी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद भी उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। अंततः शनिवार रात करीब 9 बजे मैना देवी की भी मौत हो गई।
एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे तथा शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि शासन की ओर से पीड़ित परिवार को हर संभव आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
रविवार सुबह मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस ने मृतका मैना देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिवार ही नहीं, पूरा गांव स्तब्ध है।