Jaunpur news:आपत्तिजनक फोटो वायरल, शिकायतकर्ता को ही पुलिस ने किया बंद
आपत्तिजनक फोटो वायरल, शिकायतकर्ता को ही पुलिस ने किया बंद
मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
जलालपुर।थानाध्यक्ष ने सोमवार को एक गांव के दो व्यक्ति को थाने में बंद कर किया तो पुलिस के प्रति ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और करीब दो दर्जन की संख्या में आई महिला और पुरुषों ने थाने पर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया ।
क्षेत्र के एक गांव की युवती का कुछ युवकों के साथ आपत्तिजनक फोटो वायरल हुआ तो ग्रामीण गांव की बदनामी होने की बात को लेकर युवती के घर शिकायत लेकर पहुंचे और उसके पिता से शिकायत की। बेटी की शिकायत सुनते ही युवती का पिता ग्रामीणों पर भड़क गया । आरोप है कि शनिवार की रात युवती के पिता ने कुछ बाहरी लोगों को बुलवाकर ग्रामीणों के साथ मारपीट की। जिसके बाद रविवार की सुबह सोहनलाल नामक युवक कुछ ग्रामीणों के साथ थाने पर आया और पुरी बात बताते हुए थाने पर लिखित सूचना दी। ग्रामीणों का आरोप है कि सोमवार की सुबह पुलिस ने दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई के नाम पर सोहनलाल को थाने पर बुलाया। पुलिस दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बजाय सोहनलाल तथा उनके साथ आए नन्हे लाल को थाने में बंद कर दिया। जब इस बात की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो काफी संख्या में ग्रामीण आकर थाने का घेराव करके हंगामा करने लगे। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने मामले में जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई करने का आश्वासन देकर किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया।