Jaunpur News:आयुष्मान भवः शुभारंभ कर मनाया गया प्रधानमंत्री का जन्मदिन
Jaunpur News:आयुष्मान भवः शुभारंभ कर मनाया गया प्रधानमंत्री का जन्मदिन
लाल कार्ड धारकों के बाद अब बी पी एल कार्ड धारकों का भी बनेगा आयुष्मान कार्ड।
निशांत सिंह
बरसठी : विकास खंड के अन्तर्गरत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भन्नौर पर आज रविवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विपीन सिंह के हाथों फीता काटकर आज आयुष्मान भवः का शुभारम्भ किया गया है। जिसमे मुख्य रूप से गांव की जनता को लाभ पहुँचाहने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन को आज देश की स्वास्थ्य सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए आयुष्मान भवः नाम देकर इस कार्यक्रम को मनाया जा रहा है। विपीन सिंह ने कहा कि इस योजना का लाभ अपने ग्राम सभा मे जन जन तक पहुंचाने के लिए इस कार्यक्रम को किया जा रहा है अधिकारियों से मिलकर और सारी सुविधाएं गांव में लाने के लिए कार्य करूँगा
डॉ विजय यादव ने बताया कि ब्लडप्रेशर की जांच,शुगर की जांच,मौसमी बुखार का इलाज किया जा रहा है।
वही आयुष्मान भवः के अन्तर्गरत आने वाली बीमारियों के बारे में भी लोगो को जानकारी दी जा रही है जैसे उन बीमारियों में किडनी संबंधित, मस्तिष्क जर, लिवर संबंधित बीमारिया जो कि आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक कि सुविधा इन बीमारियों से संबंधित पाया जा सकता है।
इस अवसर पर भानु प्रताप सिंह,प्रमोद कुमार गुप्ता, आनदं गुप्ता,नखड़ू सोनकर,राधेश्याम मिश्रा, श्याम लाल प्रजापति,मुरारी सिंह , जय प्रकाश सिंह,बाबू राम बेनबंशी,कनिष्क कुमार सिंह, फार्मासिस्ट सुजीत व आशा कार्यकत्री आदि लोग मौजूद रहे।