Jaunpur News:आरएसएस के लोगों ने घर घर जाकर अयोध्या पहुंचने का दिया निमंत्रण

Jaunpur News:आरएसएस के लोगों ने घर घर जाकर अयोध्या पहुंचने का दिया निमंत्रण
रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —– क्षेत्र के प्रधानपुर गांव में आर एस एस के सदस्य जयशंकर सिंह उर्फ मुकुल सिंह ने शनिवार को अपने सहयोगी आकाश मिश्रा, विशाल सिंह, पिन्टू विश्वकर्मा आदि के साथ गांव के प्रत्येक घरों पर जाकर अच्छत व अयोध्या में श्री रामलला के नवनिर्मित मंदिर का फोटो देकर 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचने व राम लला के दर्शन करने के लिए आमंत्रित किया।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि अयोध्या पहुंचने में असमर्थ हैं तो अपने नजदीकी मंदिर में जाकर भव्य दिवाली मनाएं और घर पर भी दिपावली की तरह से दीपक जलाएं।
उन्होंने श्री राम जन्मभूमि मंदिर के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर परम्परागत नागरशैली में निर्मित है, मंदिर की लम्बाई 380फीट चौड़ाई 250फीट और ऊंचाई 161 फीट है।तीन मंजिला मंदिर है प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई 20 फीट है और इसमें कुल 44 दरवाजे व 392 खम्भे है । आगामी पौष शुक्ल,द्वादशी, विक्रम संवत 2080 दिन सोमवार 22जनवरी को श्री राम जन्मभूमि पर बन रहे नवीन मंदिर भूतल के गर्भगृह में विराजित करके प्राण-प्रतिष्ठा किया जाएगा ।