Jaunpur News:एकता व अनुशासन संगठन की नींव: संजय अस्थाना

एकता व अनुशासन संगठन की नींव: संजय अस्थाना
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला बैठक में दिखी पत्रकारों की एकजुटता
जौनपुर।
“एकता में असीम शक्ति होती है। अनुशासन और एकजुटता किसी भी संगठन की सबसे मजबूत नींव होते हैं। चाहे संकट व्यक्तिगत हो या सामूहिक, संगठन हमेशा अपने सदस्य के साथ खड़ा रहेगा।” उक्त विचार ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (ग्रापए) उत्तर प्रदेश की जौनपुर इकाई की जिला कार्यकारिणी बैठक में जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना ने व्यक्त किए।
बैठक में संगठन की मजबूती, सदस्यता विस्तार और भावी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई। संरक्षक राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन से जुड़ना किसी मजबूत स्तंभ का हिस्सा बनने जैसा है। ग्रामीण अंचलों में कार्यरत पत्रकार जनहित के मुद्दों को गंभीरता से उठाएं और समाज की सशक्त आवाज बनें।
उपाध्यक्ष प्रमोद जायसवाल, मंडल पदाधिकारी प्रदीप पांडेय, दयाशंकर निगम और बृजराज चौरसिया ने भी बैठक को संबोधित किया। इस दौरान संगठन मंत्री प्रशांत विक्रम सिंह ने आगामी सदस्यता अभियान की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक पत्रकारों को संगठन से जोड़ने का आह्वान किया।
बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया कि सभी सदस्यों का ग्रुप बीमा कराया जाएगा तथा पत्रकारों के सशक्तिकरण हेतु एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह का पत्रक भी पढ़कर सुनाया गया।
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 16 तारीख को संगठन के सदस्य भारी संख्या में एकत्र होकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे।
बैठक में सदर तहसील अध्यक्ष देवेंद्र खरे, श्याम रतन श्रीवास्तव, सत्य नारायण यादव, फैज खान, इकराम अंसारी, आबिश इमाम, जितेंद्र दुबे, असलम परवेज, विनोद यादव, रतन लाल आर्य, समर नाथ पाल, पंकज त्रिपाठी, भोला विश्वकर्मा, सियाराम, शशिभूषण ओझा, रोहित चौबे, गोरख सोनकर, अजय तिवारी सहित अन्य कई पत्रकार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन महासचिव लक्ष्मी नारायण मौर्य ने किया।