Jaunpur News:एक पौधा मां के नाम अवश्य लगाएं — सीमा सिंह राणा
रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- क्षेत्र के अभिनव पूर्व माध्यमिक विद्यालय नाहरपट्टी में गुरुवार को जिला उद्यान अधिकारी सीमा सिंह राणा ने अपने हाथों से पौधरोपण किया। उनके साथ विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संजू चौधरी, सहायक उद्यान निरीक्षक बंशराज , सभी शिक्षक गण के सभी समस्त छात्र छात्राओं ने पौधरोपण किया।

जिला उद्यान अधिकारी ने सभी बच्चों को पौधा देकर कही कि आप लोग एक पौधा मां के नाम अवश्य लगाएं। और सभी को बताएं कि शादी हो या जन्म दिन ऐसे अवसर पर एक पौधा अवश्य लगाएं। जिससे पर्यावरण शुद्ध व स्वच्छ रहे । इसके बाद उन्होंने उद्यान विभाग से जुड़ी समस्त जानकारी दी जिससे लोग उससे लाभान्वित हो सकें।
इस अवसर पर प्रधान पति रंजित कुमार, राजेश कुमार, सुधाकर दूबे, मनोज सिंह, बंशराज आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।


