Jaunpur News:एक शाम वतन के नाम में गूंजी शेर-ओ-शायरी, देशभक्ति रंग में रंगी महफ़िल

एक शाम वतन के नाम में गूंजी शेर-ओ-शायरी, देशभक्ति रंग में रंगी महफ़िल
मशहूर शायरों व कवियों ने पेश किए नग़मे-ए-वतन, देर रात तक तालियों से गूंजता रहा मैदान
शाहगंज।स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार रात नगर में देशभक्ति से ओत-प्रोत अदबी और साहित्यिक माहौल देखने को मिला। एस.बी.एम. वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में होटल शाहगंज पैलेस के मैदान में भव्य “एक शाम वतन के नाम – ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन” का आयोजन किया गया, जिसने श्रोताओं के दिलों को छू लिया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पुलिस विभाग के अजीत सिंह चौहान का स्वागत आयोजक डॉ. तारिक शेख और मंच पर उपस्थित कवियों-शायरों ने बुके, माला व पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जनाब परवेज आलम भुट्टो ने की, जबकि सरपरस्त के रूप में पूर्व विधायक डॉ. हाफिज़ इरशाद अहमद उपस्थित रहे।
प्रदीप जायसवाल ने पारंपरिक अंदाज़ में शमा रोशन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस विशेष शाम को सजाने पहुंचे देशभर के नामचीन कवि और शायरों ने अपने देशभक्ति, सामाजिक और इंसानी जज़्बातों से भरे अशआरों और कविताओं से समां बांध दिया।
महिला कवयित्रियों में प्रमुख रूप से –
सायरा शाहिस्ता सना, प्रतिभा पाठक, आदिवा नाज़ (एटा), रीना तिवारी (मुगलसराय), प्रज्ञा तिवारी (सुल्तानपुर), प्रतिमा यादव, आराधना शुक्ला, और नाज़ों नाज़ इलाहाबादी ने अपनी रचनाओं से खूब वाहवाही लूटी।
वहीं शायरों में –
तैयब नरुकाश, बिहारीलाल अंबर, जावेद सुल्तानपुरी, हसीन भादवी, अजहर आजमो दौड़ (कतर), साजिद प्रतापगढ़ी, जैद इलाहाबादी, और शाहिस्ता शाना ने अपने कलामों से रात को यादगार बना दिया।
कार्यक्रम का संचालन और समन्वय बेहद शानदार रहा। देर रात तक चली महफ़िल में देशभक्ति से लेकर अमन-पैग़ाम और सामाजिक मुद्दों पर रचनाओं ने दर्शकों को बांधे रखा।
अंत में आयोजक डॉ. तारिक शेख ने सभी अतिथियों, श्रोताओं और सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम की सफलता में उपाध्यक्ष ओम चौरसिया, कन्वीनर जनाब मुस्तकीम अहमद, डॉ. सैय्यदा हुमैरा बानो, महफूज़ आलम, अवस्मसद हाशमी, फरहान अहमद, पीर मुहम्मद, आज़म साहवे, डॉ. खुर्शीद, डॉ. रेहान, डॉ. अबरार, डॉ. क़ासिम, डॉ. तारिक आज़मी, डॉ. सिकंदर यादव और डॉ. आरिफ मंसूरी सहित अनेक गणमान्य लोगों का अहम योगदान रहा।