Jaunpur News:एसपी ने ली परेड की सलामी, लगवाई पुलिस कर्मियों की दौड़, कहा- ड्यूटी के दौरान जनता से करें अच्छा व्यवहार
एसपी ने ली परेड की सलामी, लगवाई पुलिस कर्मियों की दौड़,
कहा- ड्यूटी के दौरान जनता से करें अच्छा व्यवहार
डायल 112 के वाहनों का किया निरीक्षण
मोहम्मद अरसद
जौनपुर। पुलिस लाइन में शुक्रवार को आयोजित परेड की एसपी ने सलामी ली। टोलियों में शामिल पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा देने के साथ ही परिसर स्थित विभागीय शाखाओं का निरीक्षण किया। मिली कमियों को तत्काल दूर किए जाने के निर्देश दिए।
साप्ताहिक परेड में शुक्रवार को एसपी अजय पाल शर्मा पुलिस लाइन पहुंचे और परेड की सलामी ली। कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस में सबसे अहम है अनुशासन, जो कर्मी अपने अधिकारियों के आदेश का पालन करते हैं। अपने कार्य को बिना किसी स्वार्थ कर्तव्य समझ कर करते हैं। ऐसे पुलिसकर्मी ही भविष्य में अपना व महकमे का नाम रोशन करते हैं। अनुशासित रह कर सफलता प्राप्त की जा सकती है। इसके बाद एसपी ने शाखाओं शस्त्रागार, जीपी स्टोर, पुलिस अस्पताल, कैन्टीन, मेस, यातायात कार्यालय, डायल-112 आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। वहां तैनात कर्मियों से कार्य संबंधी जानकारी लेने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए।