Jaunpur News:कांस्टेबल की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत,विभाग में शोक की लहर!

Jaunpur News:कांस्टेबल की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत,विभाग में शोक की लहर!
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के शिकारपुर चौकी पर तैनात एक 26 वर्षीय कांस्टेबल की सोमवार दोपहर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
वर्ष 2018 बैच के आनंद सागर 26 वर्ष सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के शिकारपुर चौकी पर तैनात था।सोमवार किसी कामकाज के सिलसिले से वह गौराबादशाहपुर गया हुआ था। गौराबादशाहपुर से वापस आते समय गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दिनपुर गांव के समीप पहुंचा तभी किसी अज्ञात वाहन के चपेट मे आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया, रामसागर की हालत बिगड़ते देख लोगों ने इसकी सूचना गौराबादशाहपुर थाना पुलिस को दी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर रामसागर को इलाज के जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान रामसागर को मृत घोषित कर दिया।बता दे की आनंद सागर मिर्जापुर के चिल्ह का निवासी था।सन 2018 बैच का कांस्टेबल था।गौराबादशाहपुर थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है विधिक कार्रवाई की जा रही है।