Jaunpur News:किसान के बेटे ने लिखी सफ़लता की इबारत, डॉक्टर बनने का सपना हुआ पूरा,घर पर रहकर कर पहले प्रयास में लक्ष्य किया हासिल

- किसान के बेटे ने लिखी सफ़लता की इबारत, डॉक्टर बनने का सपना हुआ पूरा,घर पर रहकर कर पहले प्रयास में लक्ष्य किया हासिल
जौनपुर।क्षेत्र पंचायत शाहगंज अंतर्गत सिंधाई गांव निवासी ने उत्कर्ष तिवारी ने पहले ही अटेम्प में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा में 720 में 502 अंक लाकर गांव और जनपद का नाम रोशन किया है । उन्हें आल इंडिया रैंक 29600 प्राप्त हुई । वह नीट की तैयारी अपने घर पर रह कर ही पूरी की । इस होनहार की सफ़लता पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है ।
उत्कृष्ट ने प्रारंभिक शिक्षा सर सैयद इंटर कालेज से पूरी की । वह शुरू से ही मेधावी रहा । वर्तमान में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र है ।
पिता सुरेश तिवारी ने बताया कि बेटे को मेडिकल लाइन से रुचि थी । वह बिना किसी कोचिंग के घर पर ही नीट की तैयारी कर रहा था । बेटे की इस उपलब्धि पर गांव में मिठाई वितरण कर ख़ुशी मनाई गई । उक्तर्ष अपनी सफ़लता का श्रेय माता, पिता और गुरुजनों को दिया है । एमबीबीएस में की पढ़ाई पूरी कर सफ़ल डॉक्टर बनना है ।
उन्होंने कहा कि सफ़लता का कोई शार्ट कट नही होता है, यदि ईमानदारी और लक्ष्य के साथ तयारी किया जाए तो मंजिल जरूर मिलती है ।
बधाई देने वालों में पूर्व प्रधान रेनू सिंह उमेश कुमार सिंह बाबा, प्रधानाचार्य शाहिद नईम, राहुल तिवारी, स्मरबहादुर सिंह, डॉ मिथलेश गौड़ शामिल रहे ।